ट्रेंडिंग

इंदौर में तय हुआ E-Rickshaw का नया किराया, यात्रियों को मिलेगी राहत

MP News: इंदौर में ई-रिक्शा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने पहली बार आधिकारिक किराया दरें तय कर दी हैं, जो 18 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं। अब शहर में बिना किसी असमंजस और मनमानी के तयशुदा किराए पर ही ई-रिक्शा से यात्रा की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

परिवहन विभाग के सख्त निर्देश और नई दरें

संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी ई-रिक्शा चालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सिर्फ स्वीकृत दर के अनुसार ही किराया लें। जारी आदेश में कहा गया है कि पहले 2 किलोमीटर या उसके हिस्से के लिए 10 रुपए प्रति यात्री और इसके बाद हर किलोमीटर या उसके हिस्से के लिए 5 रुपए प्रति यात्री तय किया गया है। यह नई दरें उन ई-रिक्शा पर लागू होंगी जिनकी बैठक क्षमता 4+1 या उससे अधिक है। नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

मनमानी पर लगेगी रोक और यात्री होंगे जागरूक

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यात्रियों से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते हैं, जिससे असुविधा होती थी। अब तय किराये से ई-रिक्शा संचालन को एक अनुशासन मिलेगा और यात्रियों को भी लाभ होगा। विभाग ने यात्रियों से भी अपील की है कि यदि कोई चालक तय दर से अधिक किराया मांगे तो तुरंत आरटीओ या 100 नंबर पर शिकायत करें। जल्द ही इसके लिए अलग हेल्पलाइन भी शुरू होगी।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट

शहर में 15,000 से ज्यादा E-Rickshaw और निगरानी की तैयारी

फिलहाल इंदौर में करीब 15,000 से अधिक ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जिनमें अधिकांश 4+1 या उससे अधिक सीट वाले ई-रिक्शा प्रमुख रूटों पर चलते हैं। इनमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एमवाय अस्पताल, पलासिया, विजय नगर, एमआर 10, राजवाड़ा और भंवरकुआं जैसे इलाके शामिल हैं। किराया निर्धारण की खबर सुनते ही यात्रियों में संतोष दिखा और लोगों ने इसे जरूरी कदम बताया। साथ ही परिवहन विभाग शहर में फ्लाइंग स्क्वाड भी तैनात करेगा, जो तय किराया सुनिश्चित करेगा और चालकों के वाहनों पर किराया सूची लगाना अनिवार्य होगा। इससे नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी और यात्री भी निश्चिंत होकर यात्रा कर पाएंगे।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button