इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि, सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 28 और इंटर में मिली 5 रैंक

MP News: इंदौर ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा घोषित सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणामों में शहर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार इंदौर से करीब 150 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। वहीं फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया 28वीं और इंटर में कुल पांच ऑल इंडिया रैंक इंदौर के नाम रहीं।
Read this: इंदौर में बैंक हड़ताल की तैयारी, 9 जुलाई को नहीं मिलेंगी वित्तीय सेवाएं
सीए फाइनल में श्रेयांस मित्तल की रैंक से इंदौर को मिली पहचान
सीए फाइनल परीक्षा में इंदौर से कुल 1357 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 343 को सफलता मिली। इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए रजत धानुका के मुताबिक, श्रेयांस मित्तल ने 600 में से 451 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की। करीब 150 विद्यार्थी नए सीए बने हैं। इसमें 94 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप पास किए, जबकि 90 ने एक ग्रुप क्लियर किया। ग्रुप-1 में 551 में से 108 और ग्रुप-2 में 246 में से 51 विद्यार्थी सफल रहे।
इंटर में पांच रैंक और फाउंडेशन में 183 विद्यार्थियों को सफलता
इंटरमीडिएट परीक्षा में इंदौर के विद्यार्थियों को 22वीं, 37वीं, 43वीं, 48वीं और 49वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई। 663 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप की परीक्षा दी, जिनमें 116 ने दोनों ग्रुप और 57 ने एक ग्रुप पास किया। ग्रुप-1 में 834 में से 76 और ग्रुप-2 में 573 में से 135 विद्यार्थी सफल रहे। वहीं फाउंडेशन परीक्षा में 1406 में से 183 विद्यार्थी पास हुए।
सेंट्रल रीजन में शीर्ष पर रहा इंदौर, AI चैटबॉट से मिल रही मदद
सीए आनंद जैन ने बताया कि इंदौर का प्रदर्शन पूरे सेंट्रल रीजन में सबसे अच्छा रहा। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों को मिलाकर बने इस रीजन में इंदौर ने सबसे ज्यादा रैंक दीं। ICAI द्वारा छात्रों की तैयारी को मजबूत करने के लिए AI आधारित चैटबॉट भी विकसित किया गया है जिसमें पुराने प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई में दिशा और फोकस मिल रहा है।