ऑटो समाचार

Creta की धज्जिया मचा देगी Honda की धांसू SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Creta की धज्जिया मचा देगी Honda की धांसू SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत Honda ने अपनी लोकप्रिय SUV Elevate का ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक शामिल हैं। दोनों वेरिएंट को नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में लाया गया है। ब्लैक एडिशन टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर आधारित है।

इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने आज से ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। Elevate Black Editions के CVT वेरिएंट्स की डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी जबकि मैनुअल वेरिएंट्स की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी।

Honda Elevate Black Edition कीमत और वेरिएंट्स (एक्स-शोरूम)

यह भी पढ़े- Hyundai Verna EX 3 लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI,जानिए गजब के फीचर्स की झड़ी

ZX MT – 15.51 लाख रुपये

ZX CVT – 16.73 लाख रुपये

ZX MT – 15.71 लाख रुपये

ZX CVT – 16.93 लाख रुपये

Honda Elevate Black Edition इंजन और पावर

Honda Elevate Black Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि मैनुअल वेरिएंट 15.31 kmpl और CVT वेरिएंट 16.92 kmpl का माइलेज देगा।

Honda Elevate Black Edition के फीचर्स

Elevate के इस एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि नट और टेलगेट पर ‘ब्लैक एडिशन’ बैज दिया गया है।

इसमें ग्रिल पर क्रोम गार्निश, सिल्वर स्किड प्लेट, सिल्वर रूफ रेल और दरवाजों पर सिल्वर गार्निश पहले की तरह ही हैं। इसमें ब्लैक लेदरलेट सीट्स, ऑल-ब्लैक केबिन दिए गए हैं। इतना ही नहीं, डोर पैड, आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के आसपास ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं।

Honda Elevate Signature Black Edition के फीचर्स

Elevate Signature Black Edition में ऑल-ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, दरवाजों पर ब्लैक गार्निश, ब्लैक रूफ रेल और फेंडर पर ‘सिग्नेचर’ एडिशन बैज के साथ-साथ टेलगेट पर ‘ब्लैक एडिशन’ बैज शामिल है। इंटीरियर में 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल की गई है।

अम्बानी अम्बा ने ये क्या किया Reliance Jio Launches Rs 2025 Benefits, Validity, Rs. 150 की छूट

Honda Elevate Black Edition रेगुलर फीचर्स बने रहेंगे

इसके अलावा, जो फीचर्स रेगुलर Honda Elevate में उपलब्ध हैं, वे भी ब्लैक एडिशन में शामिल किए गए हैं। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *