Apache का मार्केट ठप करने आ रही Hero की रापचिक बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन

ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक नई स्पोर्टी और को पेश किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर hero से अपनी जबरदस्त Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक को नए अवतार में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में मजबूत इंजन के साथ एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
मात्र 7 लाख रु में डैशिंग लुक में एडवांस फीचर्स वाली Renault Kiger SUV मार्केट में मचा रही तबाही
Hero Hunk 150R फीचर्स
फीचर्स की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल के साथ डुअल चैनल ABS जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।जिसके मुताबित अब ये स्पोर्टी बाइक में स्पीड मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Hero Hunk 150R सॉलिड इंजन
इंजन की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक में 149CC का BS6 engine भी उपलब्ध किया जायेगा। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। जिसके मुताबित आपको ये स्पोर्टी बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक होगा।
Hero Hunk 150R की कीमत
कीमत की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक की बाइक की एक्स-शोरूम ईंट ₹99000 रूपए देखने को मिल जायेंगी।