ट्रेंडिंग

MP के इस जिले में कलेक्टर का आदेश, 7-8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

किसानों की आवाज पर खेत में पहुंचे शिवराज, नकली बीजों की जांच कर दिए सख्त निर्देश

7 और 8 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद

कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जबलपुर जिले में बीते 48 घंटे से लगातार अतिवृष्टि हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी दो दिन के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इस आदेश के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं रहेगी, हालांकि शिक्षकों के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है।

बरगी डैम के खुले गेट, निचले इलाकों में अलर्ट

लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। जिला प्रशासन और बरगी डैम प्रबंधन ने नर्मदा किनारे बसे क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मंडला और डिंडौरी सहित जबलपुर के आसपास के जिलों में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button