खेती समाचार

इस खास सब्जी के सेवन से अँधेरे में भी चमकोगे हीरे जैसे कहलाती है सब्जियों की रानी, खेती बना देगी साहूकार

इस खास सब्जी के सेवन से अँधेरे में भी चमकोगे हीरे जैसे कहलाती है सब्जियों की रानी, खेती बना देगी साहूकार आज हम आपके लिए लाए हैं सब्ज़ियों की रानी, जिसके बारे में आप जानते तो होंगे, लेकिन ये सब्ज़ी कौन सी है ये शायद न बता पाएं. ये हैं हमारी टेस्टी और फायदेमंद हरी मिर्च।

एक बार के खर्चे में 30 साल तक 1 एकड़ से कमाई होगी 250 करोड़, खेती से इतना फायदा कैसे जानकर हैरान हो जाओगे आप

हरी मिर्च का इस्तेमाल कैसे करें?

हरी मिर्च का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इसे ताजा या सूखी दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. पतली हरी मिर्च का इस्तेमाल करी, स्टू, अचार बनाने या फिर कच्चा मसाले के रूप में किया जाता है. हरी मिर्च में जो गर्मजोशी होती है वो दरअसल उसके बीजों के आसपास सफेद झिल्ली में होती है, जिसे प्लेसेन्टा भी कहा जाता है. इसी झिल्ली में सबसे ज्यादा मात्रा में कैप्साइसिन होता है.

हरी मिर्च की खेती कैसे करें

अगर आप खुद भी हरी मिर्च उगाना चाहते हैं तो ये जान लें कि इसकी खेती काफी आसान है. पौधों को लगाते समय कतारों के बीच 2 फीट और पौधों के बीच 1.5 फीट का फासला रखें. ध्यान दें कि पौधे कम धूप वाली जगह में लगाएं. बीजों को बोने के लिए गहरी क्यारी बनाएं. पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए ध्यान रखें कि उन पर पेड़ों की छाया न पड़े. हरी मिर्च को फलने-फूलने में करीब 5 से 6 महीने का समय लगता है.

नौकरी भी कोई काम की नहीं इस खेती के आगे, बिना मेहनत के देती है लाखो का मुनाफा विदेशो में है निर्यात

हरी मिर्च की कमाई कितनी होगी

बाजार में आपको हरी मिर्च 40 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल जाती है. हर सब्ज़ी हरी मिर्च के बिना अधूरी सी लगती है. बाजार में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है. बहुत से लोग इसे खाना भी पसंद करते हैं, इस वजह से इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *