बंजर जमीन भी उगलेगी सोना क्युकी होती है 10 पेड़ो से 5 लाख रु की कमाई थोड़े खेत में कर ली खेती तो समझो जम गए
बंजर जमीन भी उगलेगी सोना क्युकी होती है 10 पेड़ो से 5 लाख रु की कमाई थोड़े खेत में कर ली खेती तो समझो जम गए खेती करके बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए ऐसे फसलों की खेती करनी होती है जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. आज हम ऐसी ही एक खेती के बारे में जानेंगे जहां कुछ ही पेड़ लगाकर लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. फिर चाहे जमीन कैसी भी हो, आइए जानते हैं ये खेती कौन सी है, इसे कैसे किया जाता है और इससे किसान कितना कमा सकते हैं.
खजूर की खेती
हम बात कर रहे हैं खजूर की खेती की. इससे किसानों को काफी मुनाफा मिल सकता है. आपको बता दें कि खजूर की खेती बंजर जमीन में भी की जा सकती है. साथ ही जहां खारे पानी की समस्या होती है, वहां भी खजूर की खेती की जा सकती है. इसीलिए राजस्थान में भी खजूर की खेती की जा रही है. वहां की सरकार सब्सिडी भी दे रही है. अब खजूर की खेती कैसे करें, तो खजूर के पेड़ बीजों से और कलमों से लगाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप चाहें तो नर्सरी से पौधे लाकर भी खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं खजूर की खेती से होने वाली आमदनी के बारे में.
बंजर जमीन में भी 10 पेड़ों से 5 लाख रुपये की कमाई
खजूर की खेती से होने वाली आमदनी की बात करें तो एक खजूर का पेड़ सालाना ₹50000 तक कमाई दे सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप दस पेड़ लगाते हैं, तो ₹500000 तक की कमाई की जा सकती है. लेकिन अगर आपके पास जमीन है, तो आप एक एकड़ में 60 से 70 खजूर के पेड़ लगाकर काफी कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार खजूर की खेती के लिए 75% सब्सिडी भी दे रही है. यानी यहां के किसानों को खर्च में मदद मिलेगी.