
किसानो को बेहद लाभदायक है हींग की खेती, कम खर्चे में होता है मोटा मुनाफा अगर आप भी खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मालामाल बन सकते हैं. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं हींग की खेती की. तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन कमाई वाली खेती के बारे में सब कुछ –
मात्र 7 लाख में डंके की चोट पर उफान मारेगी Renault की मटकुल मैना, फीचर्स भी होंगे कातिलाना
हींग की खेती करने का सही तरीका
हींग की खेती का सबसे अच्छा तरीका जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले खेत की मिट्टी को अच्छी तरह से जोतना होगा. इसके बाद बुवाई की बारी आती है. हींग के बीजों को लगभग 2-2 फीट की दूरी पर लगाया जाता है. जब पौधे इतने बड़े हो जाएं कि उनकी रोपाई की जा सके, तो उन्हें 5-5 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए. फसल को सींचने से पहले खेत की नमी जरूर जांच लें. हींग के पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इन पौधों को पेड़ बनने में करीब 5 साल लग सकते हैं. अच्छी पैदावार के लिए आपको इस पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा.
हींग की खेती के लिए जरूरी तापमान
हींग की खेती के लिए तापमान का भी विशेष ध्यान रखना होता है. इसकी खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. बहुत ज्यादा ठंड या बहुत ज्यादा गर्म तापमान में ये खेती नहीं की जा सकती. आमतौर पर ये खेती पहाड़ी इलाकों में की जाती है.
काले टमाटर की खेती किसानो को एक झटके में बना देंगी मालामाल देखे खेती करने के सरल उपाय
हींग की खेती का मुनाफा और लागत
अब बात करते हैं हींग की खेती में लगने वाली लागत और मुनाफे की. इस खेती में आपको करीब 4 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा, मशीनों का खर्च अलग से भी हो सकता है. अच्छी क्वालिटी वाली हींग की बाजार में कीमत 35 हजार रुपये प्रति किलो है, ऐसे में आप आसानी से 2 से 3 लाख रुपये महीने कमा सकते हैं. अगर आप इसे ज्यादा जगह में करते हैं, तो आपको इससे और भी ज्यादा फायदा होगा.