पैदा होते ही मां का साया छूटा, जबलपुर में गर्भवती महिला की Covid से मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस Covid एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है। जबलपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ दिया। महिला कोविड पॉजिटिव थी और संक्रमण के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जबलपुर में Covid से मां की मौत, नवजात का इलाज जारी
रविवार देर रात जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला मंडला जिले के नारायणगंज की रहने वाली थी और शुक्रवार को डिलीवरी के लिए उसे भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसे सर्दी-खांसी के लक्षणों को देखते हुए कोरोना टेस्ट कराने को कहा, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे की डिलीवरी की और महिला को मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन अगले ही दिन उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। नवजात शिशु फिलहाल चाइल्ड वार्ड में भर्ती है।
एमपी में अब तक कोरोना से 4 मौतें, 134 केस एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में अब तक covid के कुल 200 मामले सामने आए हैं। इनमें 134 केस एक्टिव हैं और 62 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोरोना से कुल 4 मौतें दर्ज की गई हैं। पहली मौत 27 अप्रैल को इंदौर में 74 वर्षीय महिला की हुई थी, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। दूसरी मौत खरगोन की 44 वर्षीय महिला की 6 जून को हुई, जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था। तीसरी मौत रतलाम की रहने वाली 52 वर्षीय महिला की 11 जून को इंदौर में हुई, जिसे टीबी, ब्रोंकाइटिस और हाई बीपी जैसी समस्याएं थीं।
अधिकारी आंकड़े साझा करने से बच रहे, सिर्फ IDSP से मिल रही जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2020 में महामारी शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब अधिकारी कोरोना से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करने से बच रहे हैं। अब जिलेवार आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने जानकारी दी कि यह महाकौशल क्षेत्र में कोरोना से इस सीजन की पहली मौत है। जबलपुर में अभी सिर्फ एक एक्टिव केस है जबकि पूरे क्षेत्र में अब तक तीन मरीज सामने आए हैं। इनमें से दो पास के शहरों से हैं और एक कटनी से आया है।