MP News: भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को होगी बिजली कटौती, कंपनी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

भोपाल के कई इलाकों में बुधवार, 16 जुलाई 2025 को अलग-अलग रखरखाव और विभागीय कार्यों के चलते बिजली कटौती की जाएगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने प्रभावित क्षेत्रों और समय का पूरा शेड्यूल जारी किया है, जिसमें अशोक विहार, करोंद, बैरसिया रोड, चार ईमली समेत 40 से ज्यादा इलाके शामिल हैं।
दिनभर रह सकती है बिजली सप्लाई प्रभावित
जारी शेड्यूल के मुताबिक, उत्तर क्षेत्र के अशोक विहार, अशोक सम्राट, दशहरा मैदान, अंत्योदय नगर, दुर्गा मंदिर, अशोक उद्यान, नगर निगम पंप, बैंक कॉलोनी, रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी चरण- I और II, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, ब्रिज कॉलोनी, माया एन्क्लेव, करोंद चौराहा, सीआईएई नबीबाग, निशातपुरा थाना जैसे इलाकों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दक्षिण क्षेत्र के डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, कृषि संस्थान जैसे क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं अक्षय हॉस्पिटल, एसबीआई क्वार्टर, चार ईमली और सीबीआई कॉलोनी में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
अलग-अलग समय पर कटेगी बिजली, जानें पूरा शेड्यूल
पश्चिम क्षेत्र के जाटखेड़ी, 16 एकड़, कंजर मोहल्ला, बागमुगालिया बस्ती, सीवेज जाटखेड़ी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12 से 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इस तरह बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक भोपाल के कई हिस्सों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की योजना बनाई गई है।
MPMKVVCL ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे आवश्यक कार्य पहले निपटा लें, ताकि बिजली कटौती से परेशानी न हो। कंपनी का कहना है कि यह काम जरूरी रखरखाव और लाइन मरम्मत के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।