ट्रेंडिंग

भोपाल के एमपी नगर में अचानक धंसी रोड, 10 फीट गड्ढा देखकर दहशत

MP News: भोपाल के एमपी नगर चौराहे के पास गुरुवार को बारिश के बीच अचानक रोड धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सड़क PWD की बताई जा रही है और एसडीएम एलएल खरे ने शाम तक रोड रिपेयर कराने की बात कही है।

बारिश में सड़क धंसने से 10 फीट का गड्ढा, बैरिकेडिंग से रोका हादसा

भोपाल की सबसे व्यस्त जगहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक रोड का हिस्सा धंस गया। देखते ही देखते वहां करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। मौके पर तुरंत बैरिकेडिंग कर दी गई ताकि कोई वाहन या राहगीर हादसे का शिकार न हो। गड्ढे के बनने के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। राजधानी भोपाल में हाल ही में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।

कांग्रेस का विरोध, भ्रष्टाचार के आरोप

सड़क धंसने की घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया गड्ढे के पास ही धरने पर बैठ गए और सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन सरकार कार्रवाई की बजाय सिर्फ बयानबाजी कर रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि मामला बारिश और मिट्टी धंसने से हुआ है, और इसे जल्द ठीक किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट

एसडीएम का दावा- शाम तक हो जाएगी मरम्मत

मौके पर पहुंचे एमपी नगर एसडीएम एलएल खरे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धंसी हुई सड़क PWD की है और इसके नीचे नाला है। फुटपाथ के नीचे की मिट्टी के धंसने से सड़क बैठ गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रोड का रिपेयर शाम तक हो जाएगा और यातायात सामान्य हो सकेगा। बीते दिनों ग्वालियर में भी रोड धंसने की घटना हुई थी, जिससे मध्यप्रदेश में सड़कों की हालत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। राजधानी में ऐसी घटनाओं से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button