ट्रेंडिंग

उज्जैन: सावन में भक्तों से गुलजार महाकाल मंदिर, आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल

MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सावन के पहले सोमवार की भस्मारती में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की पहली सवारी नगर भ्रमण के लिए मंदिर से रवाना होगी, जो शाम 7 बजे की आरती से पूर्व वापस मंदिर पहुंचेगी। इस बार की छह सवारियों की थीम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप बनाई गई है, जिससे आयोजन और भी भव्य नजर आएगा।

वैदिक उद्घोष से गूंजेगा शिप्रा तट, विशेष रथ से होंगे दर्शन

पहली सवारी की थीम ‘वैदिक उद्घोष’ पर आधारित रहेगी, जिसमें शिप्रा तट पर 500 बटुक बाबा महाकाल के पूजन के दौरान वैदिक मंत्रों का उद्घोष करेंगे। सवारी मार्ग पर खड़े लाखों श्रद्धालु इस विशेष सवारी का सीधा प्रसारण फेसबुक पर देख सकेंगे। साथ ही पालकी रथ में सतत प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है, ताकि सवारी के दौरान हर भक्त बाबा महाकाल के दर्शन कर सके। इस अनूठी पहल से परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम भक्तों को देखने को मिलेगा।

भोपाल से जल्द दौड़ेगी Vande Bharat, पटना और लखनऊ के लिए मिलेगी रोजाना सुविधा

सावन सोमवार का विशेष मुहूर्त और धार्मिक महत्व

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार सावन सोमवार की तिथि 13 जुलाई को रात 1 बजकर 2 मिनट से शुरू होकर 14 जुलाई को रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इस अवसर पर महाकाल मंदिर में हर सोमवार विशेष पूजा-अर्चना और भस्मारती की जाती है, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। श्रावण-भादो मास की इन सवारियों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व उज्जैन और महाकाल भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button