ऑटो समाचार

इंतजार खत्म अप्रैल में आएगी Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार! इतनी होगी कीमत

Tesla : टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का भारत में लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था, लेकिन अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। एलन मस्क की टेस्ला अब इंडियन कार मार्केट में दस्तक देने जा रही है। यही नहीं, टेस्ला की तरफ से इंडिया में वैकेंसी भी निकली है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही यहां अपना काम शुरू कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला की इंडिया में एंट्री अप्रैल 2024 में होगी। कंपनी बर्लिन स्थित टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को इम्पोर्ट करके इंडिया में बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, टेस्ला भारत में 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें ला सकती है।

माना जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में लाएगी। इसके पीछे वजह अपना मार्केट शेयर बढ़ाना और लोगों के गैराज में जगह बनाना है। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला BYD से माना जा रहा है। BYD ने ग्लोबल मार्केट में टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला दिल्ली के एरोसिटी और मुंबई के BKC में कंपनी के स्वामित्व वाले शोरूम के लिए जगह फाइनल कर रही है। कंपनी जल्द ही अपना ऑपरेशन भी शुरू कर देगी।

Tesla नौकरियों के लिए विज्ञापन

टेस्ला ने मुंबई में नौकरियों के लिए विज्ञापन देना भी शुरू कर दिया है। इसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन और अन्य जॉब प्रोफाइल शामिल हैं। 13 फरवरी को एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक लंबी मीटिंग की थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, मस्क ने ट्वीट भी किया कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

लड़का हो या लड़की, 64000 कीमत, 100KM रेंज वाली Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर

मस्क ने अभी तक भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने की अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है, लेकिन टेस्ला इस साल भारत से एक अरब डॉलर से ज़्यादा के कंपोनेंट्स इम्पोर्ट कर सकती है और आने वाले महीनों में ये संख्या काफी बढ़ सकती है। टेस्ला की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार अगले तीन महीनों में भारत में दौड़ेगी।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *