ऑटो समाचार

1092km की लैलप्पा रेंज के साथ भारत में अब BYD Sealion 6 देखते ही होश खो बैठोगे,इतनी होगी कीमत

BYD Sealion 6: ऑटो एक्सपो 2025 में इस बार BYD Sealion 6 को पेश किया गया था और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि BYD Sealion 6 भारत में बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला BYD का पहला प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल होगा।

वैसे ये कार ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील जैसे बाजारों में बिक्री के लिए पेश की जा चुकी है। BYD ने अभी तक भारत में Sealion 6 को कब लॉन्च करेगा इसकी पुष्टि नहीं की है। आइए जानते हैं इस कार में क्या खास और नई चीजें देखने को मिलेंगी। लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि इस वाहन की रेंज 1092 किलोमीटर (कंबाइंड रेंज) बताई जा रही है.

BYD Sealion 6 आपको मिलेगी 1092 किलोमीटर की रेंज

ग्लोबल लेवल पर Sealion 6 को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। जिसमें एक मॉडल 1.5-लीटर इंजन से लैस है जो फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। इसमें 215bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क मिलता है। इसके ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन का टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट है जो आगे और पीछे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है।

इस वेरिएंट में 319bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क मिलता है। जबकि दोनों वेरिएंट 18.3 kWh बैटरी पैक्स से लैस हैं, फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कुल रेंज 1092 किलोमीटर (कंबाइंड रेंज) है, जबकि AWD वेरिएंट की रेंज 961 किलोमीटर (कंबाइंड रेंज) है।

BYD Sealion 6 डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स

Sealion 6 एक एसयूवी है और इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसमें इसके व्हील आर्च के आसपास क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस कार के फ्रंट बम्पर पर कई तरह के कट्स दिए गए हैं जो एयर इंटेक्स का काम करते हैं। Sealion 6 में बड़ा फ्रीस्टैंडिंग 15.6-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन भी मिलता है।

Creta का गेम बजाने सस्ते कीमत और लग्जरी इंटीरियर के साथ, लांच हुई Maruti Suzuki Eeco कार

इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि BYD Sealion 6 की कीमत लगभग 30 लाख रुपये होगी।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *