
6 लाख में घर ले आये Suzuki की धांसू फैमिली कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे माइलेज Maruti ने लोगों की पसंदीदा कार Maruti Swift को नए लुक में पेश कर दिया है। इस कार का लोग काफी समय से इन्तजार कर रहे थे। अब फैंस का इन्तजार ख़त्म हुआ। आपको बता दे की इस नई कार का इंजन काफी शानदार है इसके साथ ही इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स भी देखने मिलते है। एक बार फिर यह कार मार्केट में अपना परचम लहराने के लिए तैयार है तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
New Maruti Swift का दमदार इंजन
यह भी पढ़े- 8.29 लाख में बवंडर Maruti Brezza लायी है 25 KM का माइलेज
New Maruti Swift को मार्केट में नए अपडेटेड इंजन के साथ में पेश किया गया है। इस कार में आपको 1.2-लीटर का Z सीरीज़ इंजन देखने मिल जाता है, जो 82bhp की शानदार पॉवर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वही इस कार में आपको मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही इंजन ऑप्शन देखने मिल जाते है। यह कार 25kmpl का शानदार माइलेज देती है।
New Maruti Swift के प्रीमियम फीचर्स
यह भी पढ़े- चुमाचाम कीमत के साथ बन ठन आयी New Mahindra Bolero 2025
New Maruti Swift के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको डिजिटल मीटर, अलॉय व्हील्स, फॉग लेम्प, LED लाइट, एयर बेग, सीट बेल्ट, शानदार बूट स्पेस, बेहतरीन साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, AC, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, वायर लेस चार्जर जैसे कई कमाल के नए फीचर्स आपको इस शानदार कार में देखने मिल जाते है
New Maruti Swift की कीमत
New Maruti Swift की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होती है। इसमें आपको और भी वेरिएंट देखने मिल जाते है। जिनकी सबकी कीमत अलग अलग है। इस कार में आपको CNG कार में मिल जायेंगी। वही इस कार के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला Creta से देखने मिल जाता है।