ऑटो समाचार

Tata Punch बनी TATA की रीढ़, एक महीने में बिक्री पहुंची 15 हजार के पार

Tata Punch: टाटा मोटर्स की बिक्री अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। ऐसे में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच ने बिक्री को कुछ हद तक काबू में रखा है। 6.13 लाख रुपये से शुरू होने वाली पंच ने एक बार फिर टाटा की बिक्री संभाल ली है। पिछले महीने की बिक्री रिपोर्ट में इस गाड़ी की बिक्री बेहतर रही है। वहीं नेक्सन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि पिछला महीना टाटा मोटर्स के लिए बिक्री के मामले में कैसा रहा…

Tata Punch की बिक्री

पिछले महीने टाटा पंच की 15,073 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि साल 2023 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 13,787 यूनिट्स बिक्री का था। इस बार कंपनी ने 1286 यूनिट्स अधिक बेची हैं, जिससे 9.33% की ग्रोथ हुई है। इसके अलावा टाटा नेक्सन ईवी की 13,536 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Tata Punch इंजन और फीचर्स

इंजन की बात करें तो पंच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन दमदार है और शानदार माइलेज भी देता है। इतना ही नहीं यह इंजन हर मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है। पंच रोजाना इस्तेमाल के लिए अच्छी कार साबित हो सकती है। इसका सॉलिड बॉडी सेफ्टी का भी अहसास देता है।

Tata Punch के फीचर्स

पंच क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है। यही कारण है कि टाटा पंच भारत में ज्यादा बिकती है। इस कार में 5 लोगों की बैठने की क्षमता है। यह छोटे परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प है। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।

राजा लोग की रानी दिलरुबा हुआ करती थी Rajdoot 55Kmpl माइलेज से नवजनो की भी बनेगी महबूबा

फीचर्स की बात करें तो पंच में फ्रंट 2 एयरबैग्स, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, सेंट्रल लॉकिंग (की के साथ), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस+ईबीडी, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आप पंच को पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीद सकते हैं।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *