ऑटो समाचार

Toyota घोटने वाला है मारुती का गला Toyota ने पेश की दिलो की रानी Urban Cruiser EV

Urban Cruiser EV : भारतीय बाजार में Toyota कंपनी नए साल में अपने यूजर्स को एक खास तोहफा देने जा रही है। साल 2024 को अलविदा कहने के बाद जापानी कंपनी Toyota साल 2025 में 3 नई SUVs लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं..

Toyota Urban Cruiser EV

Toyota भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करने जा रही है। कंपनी ने अब तक कोई EV वर्जन के वाहन पेश नहीं किए हैं। कंपनी अपने पार्टनर Maruti Suzuki के साथ मिलकर Vitara E का डेरिवेटिव के रूप में Urban Cruiser EV को पेश करने जा रही है। जो दो वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा, पहला 49 kWh और दूसरा 61 kWh पैक शामिल है।

ऐसा माना जा रहा है कि छोटे बैटरी पैक वाले वेरिएंट में फ्रंट-माउंटेड मोटर मिलेगी, जो 144 hp की पावर और 189 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, बड़े 61 kWh बैटरी पैक के साथ इसमें 4WD ऑप्शन भी मिल सकता है। इसकी अनुमानित रेंज 500KM+ होने वाली है।

Punch को उलटा लटका देगी TATA की टपारा Tata Tiago अपडेटेट फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

7-सीटर Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल SUVs के लिए जानी जाती है, अब कंपनी अपनी नई SUV को फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश करने जा रही है। इसमें 2.8-लीटर का चार-सिलेंडर GD सीरीज़ इंजन है जिसमें 48-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *