ऑटो समाचार

संतरे के भाव 18 हज़ार में Electric Honda Activa, स्पीड 85 और RTO approve सननन पिरिरि भागेगी रे भाई

Electric Honda Activa: आज के समय में बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में अब वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें इतनी कम नहीं हैं कि आम इंसान आसानी से इन्हें खरीद सके।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं। जिससे आप अपने पुराने वाहन को आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं। इसकी लागत भी काफी कम है। आप महज 18330 रुपये में अपने Honda Activa स्कूटर को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। इसके बाद आपको शानदार रेंज भी मिलेगी।

Electric Honda Activa GoGoA1 कंपनी ने जारी किया इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट महाराष्ट्र की स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा खासतौर पर Honda Activa स्कूटर के लिए बनाई गई है। आप इस कंपनी के पोर्टल पर जाकर इस किट को ऑर्डर कर सकते हैं और अपने स्कूटर को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस किट को दो वर्जन में बनाया है, हाइब्रिड और कंप्लीट इलेक्ट्रिक।

Bullet का बाजा और Jawa का जलवा खत्म करने आ रही New Yamaha RX 100 बाइक, दमदार 250cc का इंजन देख लोग कर रहे तौबा तौबा

RTO ने भी इस कन्वर्जन किट को अप्रूव किया है। इस किट के हाइब्रिड वर्जन की कीमत 18,330 रुपये है और इसके कंप्लीट इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 23,000 रुपये है। इस किट को इंस्टॉल करने के बाद आप अगले तीन साल तक यात्रा का आनंद ले सकेंगे। आपको अपने स्कूटर पर कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इलेक्ट्रिक Electric Honda Activa में मिलेगी जबरदस्त रेंज

अगर आप अपने स्कूटर में इस किट को इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको आसानी से 150 से 200 KM की रेंज मिल सकती है। बता दें कि EV में किस तरह का बैटरी पैक लगा है। आपकी गाड़ी उस आधार पर रेंज देती है।

umesh kumar

नमस्कार मेरा नाम UKJharbade है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 3 वर्ष से अधिक होते आ रहा है। ट्रेंडिंग ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *