
Maruti ने चली बड़ी चाल लायी Alto 800 को बंद कर लायी अपनी 34km के माइलेज वाली कार देश के ऑटो सेक्टर में कई कारें हैं, लेकिन माइलेज वाली कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इनमें से एक कार थी Maruti की Alto 800, जिसका अब प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। इसकी मुख्य वजह ये है कि ये इंजन BS-6 स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं करता है। इसीलिए कंपनी ने अब इसे बंद कर दिया है। इसे बंद करने के बाद कंपनी ने इसकी जगह एक कमर्शियल व्हीकल Tour H1 लॉन्च की है। जो Alto K10 पर बेस्ड है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..
Alto Tour H1 का दमदार इंजन और कमाल का माइलेज
यह भी पढ़े- छटाक भर पैसो में मिलेगा Motorola का कंटाप स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी
Alto Tour H1 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन दिए हैं। इसमें कंपनी ने 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि मैक्सिमम 66 bhp की पावर और 89 Nm का मैक्सिमम पावर टॉर्क जनरेट करता है। CNG में ये इंजन 56 bhp की पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
Alto Tour H1 के दमदार फीचर्स
अगर Alto Tour H1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी फीचर्स जैसे इंजन इमोबिलाइजर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डुअल एयरबैग्स, प्री-टेंशनर, फ्रंट सीटबेल्ट विद फोर्स लिमिटेड, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग दिए गए हैं।
यह भी पढ़े- कम पैसो में ख़रीदे Moto का स्मार्टफोन, ऑफर सिमित समय के लिए जल्द उठाये फायदा
Alto Tour H1 की कीमत
Alto Tour H1 की कीमत की बात करें तो इस कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है। और इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 5.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।