ऑटो समाचार

Creta को धूल चटा देगी Mahindra की धांसू SUV, बाहुबली के साथ क्वालिटी फीचर्स

Creta को धूल चटा देगी Mahindra की धांसू SUV, बाहुबली के साथ क्वालिटी फीचर्स देश में बढ़ती गाड़ियों की मांग को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने यूजर्स के लिए एक शानदार गाड़ी पेश की है. गाड़ी का नाम महिंद्रा XUV 3XO रखा गया है।

Creta की राजगद्दी छीन लेंगी Toyota की लपझप SUV, दमदार इंजन के साथ झकनक फीचर्स

Mahindra XUV 3XO डिजाइन

महिंद्रा की XUV 3XO की बात करें तो इस गाड़ी में बोल्ड ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और DRLs, स्लोपिंग रूफलाइन और शार्प शोल्डर लाइन दी गई है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है. साथ ही इस गाड़ी में दिए गए 16 इंच के अलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

Mahindra XUV 3XO इंजन

महिंद्रा की XUV 3XO गाड़ी तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर टीडीजीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल. ये सभी इंजन दमदार परफॉर्मेंस और माइलेज का दावा करते हैं. इस महिंद्रा गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Mahindra XUV 3XO फीचर्स

अगर बात करें महिंद्रा की XUV 3XO कार के शानदार फीचर्स की तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स पैनल, नया स्टीयरिंग व्हील और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग और कई तरह के फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा, रिडिजाइन्ड सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट कंट्रोल, 2 ADAS और पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं।

मात्र 1 लाख में अपना बनाये Toyota की मिनी Fortuner, बाहुबली इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स

Mahindra XUV 3XO कीमत

Mahindra XUV 3XO कार की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं टॉप वेरिएंट में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये बताई जा रही है. महिंद्रा की XUV 3XO कुल नौ वेरिएंट्स में offered होगी. जिसमें MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 लग्जरी, AX7 और AX7 लग्जरी शामिल हैं।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *