ऑटो समाचार

मात्र 42 हजार रूपये में ले आये Maruti की माइलेज की रानी कार, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन

मात्र 42 हजार रूपये में ले आये Maruti की माइलेज की रानी कार, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन कार खरीदने का हर किसी का सपना होता है पर कभी बजट और कभी माइलेज को देखते हुए हर कोई कार खरीदने का टालते रहता है. ऐसे में आप भी बजट कार खरीदने का सोच रहे है तो आपको एक ऐसे शानदार कार के बारे में बता रहे है जिसे आप 4 लाख रु की कीमत में टार्च से ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगी। यह कार है Maruti कम्पनी की लोकप्रिय कार Alto K10, तो आइये जानते है इसके बारे में..

कम बजट में घर के आँगन में खड़ी करे Hyundai की चमचमाती कार, एडवांस फीचर्स और आतंकी लुक

Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन और माइलेज

इस कार के इंजन का देखे तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जो की 65.71 bhp और CNG पर 55.92 bhp की पावर जनरेट करती है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो कम्पनी दावा करती है की यह कार पेट्रोल पर 28 km/pl और CNG पर 36 km/pl का कड़क माइलेज देने में सक्षम है. वहीं इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है.

Maruti Suzuki Alto K10 कार के दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो इस कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम,  EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई जानदार फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.

Maruti Suzuki Alto K10 कार की इतनी है कीमत

कीमत की बात करे तो यह सात वेरिएंट और अगर हम इसके रंग विकल्प की बात करे तो कई कलर विकल्प देखने को मिलता है. इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में तक जाती है।

Fortuner का धुंआ निकाल देगी MG की धांसू गाड़ी, दमदार इंजन और झकनक फीचर्स, जाने कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 कार की डाउनपेमेंट और EMI

Maruti Suzuki Alto K10 को अगर आप EMI पर खरीदने का सोच रहे है तो आप को बता दे की Maruti Suzuki Alto K10 स्टेंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रु है और अगर आप 42 हजार रु की डाउनपेमेंट कर के इसे खरीदते है तो इसके लिए 9.8 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेंगा। और इस लोन की अवधि 5 साल होंगी। जो की आपको टोटल 5,20,800 रु चुकाना होंगा और इसकी महीने की EMI 8,680 रु आएँगी।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *