ऑटो समाचार

Apache का मार्केट ठप करने आ रही Hero की रापचिक बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन

ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक नई स्पोर्टी और को पेश किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर hero से अपनी जबरदस्त Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक को नए अवतार में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में मजबूत इंजन के साथ एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।

मात्र 7 लाख रु में डैशिंग लुक में एडवांस फीचर्स वाली Renault Kiger SUV मार्केट में मचा रही तबाही

Hero Hunk 150R फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नेविगेशनराइडिंग मोडमोबाइल कनेक्टिविटीडिजिटल के साथ डुअल चैनल ABS जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।जिसके मुताबित अब ये स्पोर्टी बाइक में स्पीड मीटरओडोमीटरट्रिप मीटरसाइड स्टैंड इंडिकेटरइंजन ऑफ ऑन बटन जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Hero Hunk 150R सॉलिड इंजन

इंजन की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक में 149CC का BS6 engine भी उपलब्ध किया जायेगा। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। जिसके मुताबित आपको  ये स्पोर्टी बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक होगा।

Hero Hunk 150R की कीमत

कीमत की बात की जाये तो Hero Hunk 150R स्पोर्टी बाइक की बाइक की एक्स-शोरूम ईंट ₹99000 रूपए देखने को मिल जायेंगी।

Himanshu

नमस्कार मेरा नाम Himanshu है और मुझे डिजिटल मीडिया में काम करते हुए लगभग 2 वर्ष होते आ रहे है। खेती किसानी ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी की खबरो में मेरी विशेष रूचि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button