मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। सीधी में 9 घंटे में 4.8 इंच, सिंगरौली में 7 इंच, ग्वालियर में 3.7 इंच और रायसेन में 2.4 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
प्रदेश में कहां-कहां हुई जोरदार बारिश
शुक्रवार को पचमढ़ी में 1.9 इंच, सिवनी में 1.6 इंच, भोपाल, दतिया और मलाजखंड में 1.1 इंच बारिश हुई। छतरपुर, नौगांव, खजुराहो, नरसिंहपुर, गुना, बैतूल, सागर, जबलपुर, उमरिया, मंडला, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, रतलाम, खरगोन, विदिशा, सीहोर, टीकमगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस सीजन में औसतन 21.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 14.6 इंच से करीब 7.2 इंच ज्यादा है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है जबकि अन्य जिलों में भी 80% से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है जिससे आने वाले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और मैहर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा में रेड अलर्ट है जबकि रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, जबलपुर और अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कॅरियर का सुनहरा मौका, MPPKVVCL में निकलीं 2573 भर्तियां
मप्र के शहरों का तापमान और बारिश के आंकड़े
भोपाल में अधिकतम तापमान 32 डिग्री, इंदौर में 33 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री, उज्जैन में 32.8 डिग्री और जबलपुर में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.2 डिग्री तो सतना में सबसे ज्यादा 34.3 डिग्री रहा। माड़ा में शुक्रवार को 180 मिमी, भितरवार में 96 मिमी, मुंगावली में 92 मिमी, ग्वालियर में 90 मिमी, पथारिया में 89 मिमी, चिनोर में 87 मिमी और चंदेरी में 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिन और जारी रहेगा।