ट्रेंडिंग

Self Defense Trainers की भर्ती पर उठे सवाल, Congress ने CBI जांच की कही बात

MP Congress News: जबलपुर जिले के स्कूलों में छात्राओं के लिए चल रही आत्मरक्षा प्रशिक्षण की भर्ती प्रक्रिया पर विवाद खड़ा हो गया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत महिला प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए अंतिम तारीख यानी 21 जुलाई को ही अखबारों में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। इससे ज्यादातर पात्र उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं मिल पाया और कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने भर्ती प्रक्रिया को बताया पूर्वनियोजित खेल

7 जुलाई को भोपाल से जारी निर्देशों में जबलपुर के 60 शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अगस्त से नवंबर 2025 तक महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति की बात कही गई थी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत प्रत्येक महिला ट्रेनर अधिकतम तीन स्कूलों में ट्रेनिंग दे सकती है और कम से कम 100 छात्राओं को प्रशिक्षित करना जरूरी है। ट्रेनर्स के लिए ब्लैक बेल्ट सहित सेल्फ डिफेंस का प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। विपक्ष का आरोप है कि जानबूझकर अंतिम तारीख पर विज्ञापन प्रकाशित कर महिला उम्मीदवारों की भागीदारी को सीमित किया गया, ताकि पहले से तय पुरुष प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जा सके।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट

महिला प्रशिक्षकों के अभाव में पुरुष ट्रेनर्स की भर्ती पर आपत्ति

निर्देशों में साफ कहा गया था कि अगर पर्याप्त महिला प्रशिक्षक नहीं मिलें तो पुरुष प्रशिक्षकों को भी रखा जा सकता है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने आरोप लगाया कि इसी प्रावधान का दुरुपयोग करने के लिए अंतिम दिन ही विज्ञापन प्रकाशित कराया गया। शर्मा ने कहा कि यह छात्राओं के हक में अन्याय है और शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच CBI या EOW से कराने की मांग की है।

DEO ने दी सफाई, तारीख बढ़ाने की रखी मांग

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सफाई दी कि चयन प्रक्रिया की विज्ञप्ति 14 जुलाई को ही भोपाल स्थित जनसंपर्क विभाग को भेज दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विज्ञापन प्रकाशित कराने का बजट नहीं होता, इस कारण प्रकाशन का काम भोपाल से ही होता है। किसी कारण से विज्ञप्ति के प्रकाशन में देरी हुई और जैसे ही यह बात सामने आई, भोपाल को आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। घनश्याम सोनी ने भरोसा जताया कि नई तारीख की स्वीकृति जल्दी मिल जाएगी, जिससे सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकें।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button