भोपाल में 19 जुलाई को Power Cut, लालघाटी समेत 25 इलाकों में ठप रहेगी सप्लाई

MP News: भोपाल में 19 जुलाई 2025 को मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसकी वजह से करीब 25 इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि तय समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें ताकि कटौती के दौरान परेशानी न हो। कटौती लालघाटी, हर्षवर्धन नगर, शाहजहांनाबाद, पुष्पा नगर समेत कई बड़े क्षेत्रों में होगी।
मेंटेनेंस के कारण प्रभावित होंगे कई बड़े इलाके
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक इस बार का मेंटेनेंस शनिवार को रखा गया है, जिससे हर्षवर्धन नगर, सिंधी कॉलोनी, राहुल नगर, शाहजहांनाबाद, लालघाटी, पुष्पा नगर जैसे इलाके प्रभावित होंगे। कटौती सुबह से दोपहर और शाम तक अलग-अलग समय पर की जाएगी। कंपनी का कहना है कि इस तरह के मेंटेनेंस कार्य से बिजली आपूर्ति सुचारु रखने में मदद मिलेगी, हालांकि उपभोक्ताओं को इस दौरान थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट
कहां कब तक रहेगी सप्लाई बंद
शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मक्सी, मद्रासी बस्ती, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी और कस्तूरी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लालघाटी, ईदगाह फिल्टर प्लांट, कोहेफिजा और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, कबीरा अपॉर्टमेंट में कटौती होगी। सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुष्पा नगर, कम्मू का बाग, महामाई का बाग में बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिसनखेड़ी और बैरागढ़ मंडी में, और दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक शंकराचार्य नगर, धोबी घाट में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी ने कहा है कि मरम्मत के इस काम के बाद संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति और बेहतर हो सकेगी।