MP से गुजरने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सस्ती बुकिंग, जानें स्टेशन और डिटेल

MP News: भोपाल मंडल के श्रद्धालुओं के लिए शानदार मौका है, जब 9 सितंबर 2025 को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से 10 रात और 11 दिनों की खास धार्मिक यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में यात्री अयोध्या, काशी विश्वनाथ, बाबा बैद्यनाथ, पुरी, गंगासागर और गया जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। IRCTC ने इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल और बोर्डिंग स्टेशन भी जारी कर दिया है।
एमपी के किन-किन स्टेशनों से गुजरेगी यह ट्रेन
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। भोपाल मंडल के रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन से यात्री अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। इससे यात्रियों को अपने नजदीकी स्टेशन से सीधी सुविधा मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा भी आसान हो जाएगी।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 54 डैम ओवरफ्लो, नर्मदा उफान पर और 12 जिलों में अलर्ट
जानिए IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train का पूरा रूट और डिटेल
IRCTC द्वारा चलाई जा रही इस ट्रेन में तीर्थयात्रियों को उत्तरप्रदेश के अयोध्या और काशी विश्वनाथ, झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर, पश्चिम बंगाल में गंगासागर और बिहार के गया की धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। यात्रा कुल 10 रात और 11 दिनों की रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
कितनी है टिकट की कीमत और कौन-कौन सी क्लास
भारत गौरव ट्रेन में तीन तरह की कैटेगरी रखी गई हैं। स्लीपर क्लास की इकोनॉमी कैटेगरी का शुल्क प्रति व्यक्ति ₹18,600/- है। थर्ड एसी (3AC) स्टैंडर्ड कैटेगरी का शुल्क ₹29,700/- और सेकंड एसी (2AC) कम्फर्ट कैटेगरी का शुल्क प्रति व्यक्ति ₹39,000/- निर्धारित किया गया है। इस यात्रा का किराया यात्रियों की सुविधा और सुविधा अनुसार रखा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस धार्मिक यात्रा में शामिल हो सकें।
ऑनलाइन बुकिंग और कहां से लें जानकारी
अगर आप इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो बुकिंग के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC के अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी बुकिंग कर लें ताकि इस विशेष धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकें।