ट्रेंडिंग

उज्जैन के छात्रों को फ्री साइकिल का तोहफा, असेंबल का काम जोरों पर

MP News: उज्जैन जिले में 4435 सरकारी स्कूल के छात्रों को फ्री साइकिल वितरण योजना के तहत जल्द साइकिलें दी जाएंगी। इनमें से कक्षा 6 और 9 के विद्यार्थियों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई है। माधवनगर स्कूल में साइकिलों के असेंबल का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है, ताकि छात्र जल्द से जल्द इनका लाभ उठा सकें।

माधवनगर स्कूल में तैयार हो रही हैं साइकिलें

उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में साइकिल असेंबल का काम जारी है। यहां पर कारीगर कक्षा 6 के 1410 छात्रों के लिए 18 इंच की साइकिल और कक्षा 9 के 3025 छात्रों के लिए 20 इंच की साइकिल तैयार कर रहे हैं। प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा के अनुसार इन साइकिलों का वितरण जिले के सभी ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

सिर्फ उन्हीं को मिलेगी सुविधा जिनके गांव में स्कूल नहीं

संजय शर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके गांव में मिडिल या हाईस्कूल नहीं हैं और जिन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या शहर आना-जाना पड़ता है। इसके साथ ही जिन छात्रों का घर स्कूल से 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा की दूरी पर है, वे भी पात्र होंगे। यह सुविधा सिर्फ कक्षा 6 और 9 में प्रथम प्रवेश लेने वाले छात्रों को ही दी जाएगी, दोबारा एडमिशन लेने पर यह लाभ नहीं मिलेगा। इससे उन बच्चों को सीधा फायदा होगा, जिन्हें सबसे ज्यादा इसकी ज़रूरत है, ताकि उनकी पढ़ाई बिना रुकावट के जारी रह सके।

20 जिलों में भारी बारिश, नदियों में उफान और डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा

उज्जैन जिले के 4435 छात्र होंगे लाभांवित

इस योजना के तहत उज्जैन जिले के कुल 4435 विद्यार्थियों को साइकिलें मुफ्त दी जाएंगी। यह पहल उन छात्रों के लिए राहत का काम करेगी जो अब तक स्कूल आने-जाने के लिए लंबा सफर पैदल तय करते थे। जिला शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि इस योजना से पढ़ाई की राह आसान बने और ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल तक पहुंचे। आने वाले कुछ ही हफ्तों में साइकिल वितरण का काम पूरा होने की उम्मीद है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button