ट्रेंडिंग

20 जिलों में भारी बारिश, नदियों में उफान और डैम के गेट खुलने से बढ़ा खतरा

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार, 16 जुलाई को आलीराजपुर समेत करीब 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी शाम को तेज बारिश दर्ज की गई। जबलपुर, ग्वालियर, मंडला, दतिया, पचमढ़ी और कई अन्य जिलों में भी पानी बरसता रहा। उधर, बांधों के गेट खोलने से नदियों का जलस्तर बढ़ा है और कई जगहों पर पानी ने तबाही मचाई है।

सतपुड़ा और बाणसागर डैम के गेट खुलते ही बढ़ा खतरा

मध्यप्रदेश के शहडोल में बने बाणसागर डैम के आठ गेट खोल दिए गए हैं, जिससे निचले इलाकों में जलस्तर और बढ़ सकता है। बैतूल जिले के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के पांच गेट भी दो-दो फीट तक खोल दिए गए हैं। वहीं उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट खोले जाने की वजह से भी आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। अगर बारिश यूं ही जारी रही, तो इन डैमों के और गेट भी खोले जा सकते हैं जिससे खतरा और बढ़ सकता है।

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगी अगली किस्त? जानें वजह और समाधान

डिंडौरी-मंडला में नर्मदा का उफान, आलीराजपुर में घरों में घुसा पानी

डिंडौरी और मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है, नदी का जलस्तर बढ़कर कई जगह पुलों को डुबो चुका है। नदी किनारे बने मंदिरों में भी पानी भर गया है। मंडला के सुभाष वार्ड में पानी निकासी की कमी से सड़क पर तीन फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। आलीराजपुर में लगातार बारिश से उर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, पुल से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है और कई घरों में भी पानी घुस गया है। मंडला में भी सड़कों पर तीन फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है।

औसत बारिश 18.2 इंच के पार, निवाड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड

मौजूदा मानसून सीजन में अब तक एमपी में औसत 18.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 72% ज्यादा है। खास बात यह है कि निवाड़ी जिले में सिर्फ एक महीने में ही बारिश का आंकड़ा 103% पर पहुंच गया है यानी 31.46 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि यहां की सामान्य बारिश साढ़े 30 इंच है। मंडला जिले में भी 35 इंच, टीकमगढ़ में 33 इंच, छतरपुर में 28 इंच और शिवपुरी में 25.3 इंच बारिश दर्ज की गई है। हालांकि इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले अभी भी औसत बारिश से पिछड़े हुए हैं। राजधानी भोपाल में अब तक 14.5 इंच और ग्वालियर में 18.5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि जबलपुर में सबसे ज्यादा 21.6 इंच बारिश हुई है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button