ट्रेंडिंगइंदौर न्यूज़भोपाल न्यूज़

अब इंदौर-भोपाल से दुबई की सीधी फ्लाइट, एमपी बनेगा नया लॉजिस्टिक हब

MP News: अब प्रदेश के लोगों को दुबई जाने के लिए मुंबई या दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने की ज़रूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा से इंदौर और भोपाल से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने पर सहमति बनी है। साथ ही, मध्यप्रदेश में कार्गो हब और एविएशन ट्रेनिंग जैसे बड़े निवेश की भी योजना बनाई गई है।

भोपाल-इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान से खुले नए रास्ते

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई में दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से हुई बैठक में भोपाल और इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने पर सहमति बनी। इस फैसले से हर साल दुबई जाने वाले हजारों यात्रियों को अब दिल्ली और मुंबई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ ही, मध्यप्रदेश के एविएशन सेक्टर में भी नई ऊर्जा आएगी। सीधी फ्लाइट्स के ज़रिए इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और दुबई के निवेशकों के लिए प्रदेश में निवेश के अवसर भी खुलेंगे।

MRO और एविएशन ट्रेनिंग से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बैठक में एविएशन सेक्टर को मज़बूत करने के लिए MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा हुई। दुबई के विशेषज्ञ मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर पेशेवर एविएशन स्टाफ तैयार होंगे। इसके लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर खोलने की भी योजना है। इन कदमों से प्रदेश में रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, दुबई के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में गोल्ड और डायमंड माइनिंग में भी दिलचस्पी दिखाई है, जिससे खनन क्षेत्र में भी विकास की उम्मीद है।

यात्रा प्लान करना हुआ आसान, West Central Railway का नया नियम – अब 8 घंटे पहले मिलेगा रिजर्वेशन स्टेटस

कार्गो हब से प्रदेश को मिलेगी देशभर में मज़बूत कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का ज़िक्र करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश देश के बीचों-बीच है, जिससे लॉजिस्टिक हब बनने की पूरी क्षमता है। इसी कारण दुबई के निवेशकों ने प्रदेश में सेंट्रल कार्गो हब बनाने पर सहमति दी। इस फैसले से प्रदेश की व्यावसायिक पहुंच देश के हर कोने तक आसान होगी और व्यापार को तेज़ी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रस्तावों को ज़मीन पर उतारने से मध्यप्रदेश में आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी और हज़ारों युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button