Bhopal Power Cut: मंगलवार को कई इलाकों में 4 घंटे तक की बिजली कटौती

MP News: भोपाल में 15 जुलाई मंगलवार को बिजली कंपनी के डिपार्टमेंटल वर्क के चलते 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ जगहों पर 3 से 4 घंटे तक की कटौती होगी जिससे रहवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनी ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि पावर कट के दौरान मुश्किल न हो।
मंगलवार को बड़े इलाकों में कटेगी बिजली सप्लाई
भोपाल के पटेल नगर, विजय मार्केट, हनुमान नगर और सोनिया विहार जैसे कई बड़े और घनी आबादी वाले इलाकों में मंगलवार को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। निर्माण कार्य और शिफ्टिंग की वजह से यहां सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं, विवेकानन्द नगर, समन्वय, न्यू फोर्ट, न्यू फोर्ट एक्सटेंशन, अवंतिका PH-3 और सुरेंद्र माणिक जैसे इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
डिपार्टमेंटल वर्क से प्रभावित होंगे कई इलाके
पर्यावरण परिसर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्लोब गार्डन और एप्को जैसे इलाके भी मंगलवार को डिपार्टमेंटल वर्क की वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली संकट से गुजरेंगे। वहीं जय कृष्णा ED. So. धर्म कांटा, शुक्ला फार्म हाउस, बिहारी बस्ती और आसपास के इलाके भी इसी समय बिजली कटौती का सामना करेंगे। बिजली कंपनी ने साफ किया है कि मेंटेनेंस और शिफ्टिंग जैसे डिपार्टमेंटल काम जरूरी हैं और इसके लिए कुछ समय की पावर कट जरूरी होगी।
जरूरी काम पहले कर लें ताकि न हो दिक्कत
पावर कट की जानकारी पहले ही दी गई है ताकि लोग अपने जरूरी घरेलू और दफ्तर के काम कटौती के समय से पहले निपटा सकें। जिन इलाकों में मंगलवार को पावर कट रहेगा उनमें रहवासी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कमी के लिए तैयार रहें। हालांकि कंपनी का कहना है कि कोशिश की जाएगी कि काम जल्दी पूरा हो और बिजली सप्लाई समय से बहाल की जा सके। लेकिन एहतियात के तौर पर लोग अपने काम पहले ही कर लें।