MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की जोरदार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शनिवार को छतरपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर और सतना समेत कई जगहों पर भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
खजुराहो में सिर्फ 9 घंटे में 6.3 इंच पानी गिरा जबकि नौगांव में 3.4 इंच बारिश दर्ज की गई। टीकमगढ़ में 1.5 इंच, दतिया और नरसिंहपुर में पौन इंच और जबलपुर, दमोह, मंडला में आधा इंच बारिश हुई। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 24.6 डिग्री तक पहुंच गया। राजगढ़ में 34.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.0 डिग्री, पृथ्वीपुर में 33.6 डिग्री, कन्नौद में 33.0 डिग्री और तालुन में 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पांच बड़े शहरों का तापमान और मानसून मीटर
MP Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में 32 डिग्री, इंदौर में 29 डिग्री, ग्वालियर में 34 डिग्री, उज्जैन में 30 डिग्री और जबलपुर में 32 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसमें ब्योहारी में 251 मिमी, मझगांव में 238 मिमी, गुढ़ में 220 मिमी, रीवा में 205 मिमी, उंचेहरा में 195 मिमी, अजयगढ़ में 190 मिमी और रामपुर में 189 मिमी बारिश हुई।
प्रदेश में क्यों बढ़ी बारिश की रफ्तार
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ती मानसून ट्रफ और पूर्व मध्यप्रदेश में सक्रिय चक्रवतीय परिसंचरण के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी बंगाल की खाड़ी तक फैल गया है जिससे कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है।
कहां जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट
विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी अतिभारी बारिश का अलर्ट है। वहीं रायसेन, नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और मैहर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और देवास जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।