MP News: इंदौर का लक्ष्मीबाई स्टेशन बदलेगा पूरी तरह, 15 करोड़ से हो रहा विस्तार

MP News: इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार करीब 15 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। नए प्लेटफॉर्म के निर्माण और पुलिया जैसे काम तेजी से चल रहे हैं। स्टेशन को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि 26 कोच वाली बड़ी ट्रेनों का भी यहां स्टॉपेज हो सके।
MP Today Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
15 करोड़ की लागत से बदल रहा स्टेशन का स्वरूप
इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बड़े स्तर पर विकसित किया जा रहा है। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। फिलहाल यहां तीन प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें एक नए प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन पर शेड लगाने और नाले पर पुलिया बनाने जैसे कार्य भी साथ-साथ चल रहे हैं। यह काम मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के दौरान ट्रेनों की रवानगी के वैकल्पिक प्रबंध के तहत किया जा रहा है।
प्रशासनिक भवन और पैदल पुल का निर्माण जारी
रेलवे स्टेशन पर पुराने प्रशासनिक भवन को तोड़ने की योजना है। उसकी जगह प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा। इसके लिए एमआर-4 से भागीरथपुरा की ओर एक नया प्रशासनिक भवन बनाया जा रहा है। इसके पूरा होते ही पुराने भवन को हटाकर स्टेशन को और विस्तार दिया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया पैदल पुल भी बनाया जा रहा है, जो नए प्रशासनिक भवन के पास होगा।
26 कोच वाली ट्रेनों का भी स्टॉपेज होगा
रेलवे प्रशासन के अनुसार, भविष्य में यहां 26 कोच वाली ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म का निर्माण हो रहा है। यात्रियों को मुख्य स्टेशन की बजाय लक्ष्मीबाई स्टेशन से ट्रेन सुविधा मिलेगी। साथ ही एमआर-4 सड़क को कुमेड़ी आईएसबीटी से जोड़ने का कार्य भी इसी दिशा में चल रहा है, जिससे स्टेशन से आईएसबीटी तक पहुंचना आसान होगा। रेलवे पीआरओ हेमराज मीना ने बताया कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।