MP Today Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून पूरे शबाब पर है और सोमवार को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
MP Weather Update: एमपी में अब तक 10.8 इंच बारिश, श्योपुर और निवाड़ी में सबसे ज्यादा
इन जिलों में हो रही झमाझम बारिश
सोमवार को सिवनी में महज 9 घंटे के भीतर ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। पचमढ़ी और मलाजखंड में सवा इंच, शाजापुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी में 1 इंच, नर्मदापुरम और जबलपुर में पौन इंच, बैतूल में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, गुना, इंदौर, श्योपुर, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव (छतरपुर), सागर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा और देवास में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।
इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 13 जिलों में अलर्ट
लगातार हो रही बारिश के कारण बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, श्योपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट और सिवनी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
तापमान में गिरावट और भारी जलभराव
तेज बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में तापमान 33 डिग्री, इंदौर में 33.2 डिग्री, ग्वालियर में 35.4 डिग्री, उज्जैन में 31 डिग्री और जबलपुर में 33.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे ठंडा स्थान पचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री और अधिकतम 22.0 डिग्री दर्ज किया गया। मूसलाधार बारिश बिछिया (208 मिमी), बालाघाट (145 मिमी), सोहागपुर (144 मिमी), स्लीमानाबाद (130 मिमी) जैसे इलाकों में दर्ज की गई। मंगलवार को भी पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।