ट्रेंडिंग

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू भीड़ का हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग

MP News: उज्जैन में रविवार रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान हालात उस वक्त बिगड़ गए जब कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर प्रतिबंधित मार्ग की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर भी वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और मामला गंभीर हो गया।

MP Weather Update: एमपी में अब तक 10.8 इंच बारिश, श्योपुर और निवाड़ी में सबसे ज्यादा

निर्धारित रूट से भटका जुलूस, दो पुलिसकर्मी घायल

एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि आयोजकों के साथ बीते दस दिनों से लगातार बैठकें हो रही थीं और तय रूट पर ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी। लेकिन जुलूस के दौरान आयोजकों ने बैरिकेड्स तोड़कर जुलूस को अब्दालपुरा की तरफ मोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो भीड़ और ज्यादा आक्रामक हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 15 नामजद आरोपित

घटना के बाद पुलिस ने आयोजक इरफान खान सहित 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर पुलिस आदेशों की अवहेलना और जुलूस को प्रतिबंधित रूट पर ले जाने की कोशिश का आरोप है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि तय नियमों और सुरक्षा प्रबंधों को नजरअंदाज किया गया, जिससे कानून व्यवस्था को चुनौती मिली।

ड्रोन से निगरानी और भारी पुलिस बल तैनात

इस बार मोहर्रम जुलूस की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था। शहर भर में 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और ड्रोन कैमरों से जुलूस पर नजर रखी जा रही थी। जुलूस इमामबाड़ा, फव्वारा चौक, दौलतगंज और तोपखाना जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुजर रहा था। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की।

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button