ट्रेंडिंग

MP पुलिस की नई राह BSNL को छोड़ा, Airtel 5G नेटवर्क पर शिफ्ट

मध्यप्रदेश पुलिस ने बीएसएनएल नेटवर्क की लगातार गिरती हुई सर्विस के कारण अब एयरटेल के 5G नेटवर्क का सहारा लेने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत 79 हजार से ज्यादा सिम कार्ड अब एक साथ बीएसएनएल से एयरटेल में पोर्ट किए जाएंगे। बीएसएनएल की धीमी स्पीड और बार-बार नेटवर्क फेल होने की शिकायतों ने पुलिस विभाग को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

BSNL के साथ लंबे समय का रिश्ता अब खत्म

2009 में मध्यप्रदेश MP पुलिस ने बीएसएनएल से कुल 9410 सिम लिए थे। इस संख्या को 2014 में बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया ताकि हर पुलिस पदाधिकारी के साथ एक स्थायी मोबाइल नंबर जुड़ा रहे। इससे यह सुनिश्चित होता था कि थानेदार बदलने पर भी आम लोगों को नया नंबर ढूंढने की ज़रूरत न पड़े। लेकिन बीते कुछ वर्षों में बीएसएनएल का नेटवर्क इतना खराब हो गया कि कई बार वॉट्सऐप भी ठीक से नहीं चलता था, जिससे केस की जांच में देरी होती थी और फाइल ट्रांसफर में काफी समय लग जाता था।

Read More:- भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी पर सरकार का बड़ा एक्शन

डेटा की समस्या से पुलिस रही परेशान

पुलिस को बीएसएनएल की तरफ से हर महीने ₹79 में सिर्फ 2G-3G डेटा प्लान मिलता था। इतने कम डेटा में बड़ी फाइल भेजना मुश्किल हो जाता था। जबकि सरकारी नियमों के तहत पुलिस के फोन को कभी ऑफ नहीं किया जा सकता। एसआई से लेकर एसपी तक हर कोई बार-बार नेटवर्क की कमी से जूझ रहा था। सबसे बड़ी समस्या तब आती थी जब एफआईआर से जुड़ी बड़ी फाइल्स को भेजने में नेटवर्क धोखा दे देता था।

अब 80 हजार सिम एयरटेल में होंगे पोर्ट

पुलिस अब टेक्नोलॉजी आधारित कार्यों जैसे वीडियो रिकॉर्डिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और नोटिस भेजने में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी। रेडियो शाखा के एसएसपी विजय खत्री ने सभी यूनिट को बीएसएनएल की जगह एयरटेल नेटवर्क अपनाने का आदेश दिया है। सभी सिम अब सीधे एयरटेल के हाई-स्पीड 5G नेटवर्क पर काम करेंगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि जांच प्रक्रिया तेज होगी और डिजिटल ऑपरेशन्स में कोई रुकावट नहीं आएगी।

Read More :- IMD का अलर्ट-मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगी भारी बारिश

कमजोर नेटवर्क वाले जिले रहे चिंता का कारण

उज्जैन, विदिशा, अलीराजपुर और श्योपुर जिले ऐसे हैं जहां बीएसएनएल नेटवर्क लगभग गायब रहता था। कुछ थानों में तो पुलिसकर्मियों को मोबाइल सिग्नल पकड़ने के लिए छत पर चढ़ना पड़ता था। ऐसी परिस्थिति में कार्य करना बेहद कठिन हो गया था। अब जब एयरटेल 5G तकनीक इन जगहों पर पहुंचेगी, तो उम्मीद की जा रही है कि कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी।

सरकारी विभागों में BSNL को बढ़ावा देने की बात, लेकिन भरोसा कमजोर

हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि बीएसएनएल अब मुनाफे में आ चुकी है और उसके उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। सरकार ने 26 हजार करोड़ की 4G परियोजना भी मंजूर की है। बावजूद इसके एमपी पुलिस जैसी अहम संस्था का BSNL से दूरी बनाना कई सवाल खड़े करता है। क्या सरकारी नेटवर्क पर अब सरकारी विभागों को भी भरोसा नहीं रहा?

Ankush Baraskar

मेरा नाम Ankush है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Back to top button