
7 Seater Car: अगर आप भारत की सबसे पावरफुल 7 सीटर कार की तलाश में हैं, जिसका बजट भी बहुत कम हो और साथ ही उसमें जबरदस्त स्पेस और फीचर्स भी हों, तो आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कार हर MPV प्रेमी को पसंद आएगी। यह MPV बहुत पावरफुल है और भारत में इसे बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन सी है ये MPV
जिस MPV की हम बात कर रहे हैं, वह भारत की सबसे पुरानी और पॉपुलर सात सीटर कार है जिसका नाम मारुति अर्टिगा है, जो किफायती रेंज में उपलब्ध है। आज हम आपको इस कार के फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी अर्टिगा में आपको 1.5 लीटर गैसोलीन इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ पेयर किया जा सकता है। CNG इंजन 87bhp पावर और 121.5Nm टॉर्क के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
दादा दादी की दिल जितने वाली पहली दिलरुबा Tata Nano EV तोड़ने आयी MG की कमर अब तो कीमत भी बजट में
मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8,84,000 रुपये से शुरू होती है और टॉप ट्रिम ZXi प्लस AT 13,13,000 रुपये तक जाती है। ये मारुति सुजुकी अर्टिगा विभिन्न वेरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi शामिल हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने इसे 7 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा किआ कैरेंस, रेनॉल्ट ट्राइबर और हुंडई अल्कज़ार को टक्कर देती है।