
Yamaha Rx 350 : यामाहा जल्द ही भारत में ऐसी धांसू क्लासिक बाइक पेश करने जा रही है, जिसमें नए जमाने के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये बाइक 90 के दशक में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर बाइक थी, लेकिन कुछ सालों पहले कंपनी ने इसे बंद कर दिया था. लेकिन 2025 के नए साल के मौके पर कंपनी इसे फिर से नए फीचर्स और नए रूप में लॉन्च करने जा रही है. इसमें कौन-कौन से फीचर्स आने वाले हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे.
Yamaha Rx 350 नए जमाने के फीचर्स
इस नई यामाहा RX 350 बाइक में नए जमाने के फीचर्स होने वाले हैं जिनमें लेटेस्ट डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही आपको कई नए शानदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन बार सिस्टम, रियल टाइम माइलेज, एनालॉग डिजिटल स्पीड मीटर, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, रोड ट्रैक्शन सिस्टम और भी कई नए शानदार फीचर्स इसमें होने वाले हैं.
Yamaha Rx 350 लुक और डिजाइन
यामाहा RX 350 की इस नई बाइक को रेट्रो लुक में देखा जा सकता है जिसमें नई LED हेडलाइट्स, पीछे टेल लाइट, नई दमदार इंजन, नई ग्राफिक डिजाइन देखने को मिलेगी. ये नई बाइक आरामदायक सीटों और कई नए लुक्स के साथ देखने को मिल सकती है, जिसमें नया हैंडलबार, एग्जॉस्ट पाइप, स्पोक व्हील रियर व्यू मिरर जैसे कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Yamaha Rx 350 इंजन और पावर
यामाहा मोटर्स की इस अपकमिंग नई बाइक RX 350 में नया इंजन आने वाला है जो कि 350.cc का टू स्ट्रोक ट्विन सिलेंडर इंजन होगा जो कि 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही आपको इसमें दो वेरिएंट HT (हाई टॉर्क) LT (लो टॉर्क) मिलने वाले हैं. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स होने वाला है.
Yamaha Rx 350 माइलेज
ये नई यामाहा बाइक बहुत अच्छा माइलेज देने वाली है. इसे आप हाईवे पर ले जाएं तो ये आपको 45 kmpl का माइलेज देगी. इसके साथ ही شهری इलाकों (urban areas) में ये 35 kmpl का माइलेज दे सकती है.
KTM का खात्मा कर देगी BMW F 900 XR का एडवेंचर धमाका, जानिये कीमत और बंपर फीचर्स के बारे में
यामाहा RX 350: सस्पेंशन
इस बाइक RX 350 में सस्पेंशन की बात करें तो आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन मिलने वाला है.
Yamaha Rx 350 सेफ्टी
यामाहा की इस नई बाइक में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है, जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं. इसके साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल कंट्रोल जैसे सिस्टम देखने को मिल सकते हैं और ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इसमें ABS दिया गया है.
KTM का खात्मा कर देगी BMW F 900 XR का एडवेंचर धमाका, जानिये कीमत और बंपर फीचर्स के बारे में
Yamaha Rx 350 कीमत
यामाहा की इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये तक होने वाली है. यामाहा मोटर्स इसे भारत में साल 2025 के अंत में लॉन्च करने जा रही है.