विजय शाह के आते ही विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की बाहर निकालने की मांग

MP न्यूज: विधानसभा में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने उन्हें देखते ही इस्तीफे की मांग कर डाली और ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ के नारे लगाए। विरोध के बीच मंत्री विजय शाह मुस्कुराते हुए चुपचाप सदन से बाहर निकल गए।
मंत्री विजय शाह की उपस्थिति पर कांग्रेस का तीखा विरोध
विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन जैसे ही मंत्री विजय शाह अपने विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने पहुंचे, कांग्रेस विधायक बिफर गए। उन्होंने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अध्यक्ष से मांग की कि विजय शाह को सदन से बाहर किया जाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक आसंदी के पास जाकर धरने पर भी बैठ गए जिससे सदन का माहौल और गर्मा गया।
इस्तीफे की मांग पर अड़े नेता प्रतिपक्ष और उपनेता
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दो टूक कहा कि जब तक विजय शाह इस्तीफा नहीं देंगे, कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने हमारी बहन और सेना का अपमान किया है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी कहा कि मंत्री ने देश की बेटी का अपमान किया, इसलिए इस्तीफा अनिवार्य है।
हंगामे के बीच भी शांत रहे विजय शाह
कांग्रेस विधायकों के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच विजय शाह शांत बने रहे। वे सिर्फ मुस्कुराते रहे और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बाद में कार्यवाही प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन स्थगित होने के बाद विजय शाह भी बाहर चले गए और मीडिया से बात करने से परहेज किया।
विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री को बाहर करने की मांग
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से स्पष्ट रूप से मंत्री विजय शाह को तत्काल सदन से बाहर करने की मांग की। विधायकों का कहना था कि ऐसे मंत्री का सदन में होना अस्वीकार्य है जिन्होंने सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक बयान दिया है। कांग्रेस विधायकों के धरने और नारेबाजी से सदन का वातावरण पूरी तरह अशांत हो गया।
बाहर निकलते समय मीडिया के सवालों से बचते रहे
सदन से बाहर निकलने के बाद विजय शाह ने मीडिया के किसी सवाल का उत्तर नहीं दिया। वे सिर्फ हल्की मुस्कान के साथ आगे बढ़ते रहे। इस रवैये को लेकर भी कांग्रेस ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के सवालों का जवाब देने से मंत्री बच रहे हैं।
सदन की कार्यवाही पर पड़ा असर
इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई। प्रश्नकाल से पहले ही विपक्षी दलों ने ऐसा माहौल बनाया कि अध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस विधायकों का रुख साफ है कि जब तक विजय शाह इस्तीफा नहीं देंगे, वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।
विजय शाह की चुप्पी पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह की चुप्पी को भी मुद्दा बनाया। उनका कहना है कि मंत्री अगर निर्दोष हैं तो मीडिया के सामने आकर सफाई क्यों नहीं देते। वहीं मंत्री का मुस्कुराकर निकल जाना यह दिखाता है कि वे जवाब देने से कतरा रहे हैं।